..तो बुल्डोज़र मेरे ऊपर से निकलेगाः राहुल

इमेज स्रोत, AFP
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली की एक झुग्गी बस्ती इलाके का दौरा किया और वहां वो ख़ासे आक्रामक दिखे.
कुछ दिन पहले ही यहां बनी झुग्गियों को बुल्डोजर से हटा दिया गया था.
दक्षिणी दिल्ली की रंगपुर पहाड़ी झुग्गी बस्ती पहुंचे राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, "इस बार वे जीत गए हैं लेकिन अगर यहां से बुल्डोजर निकलेगा तो मेरे ऊपर से होकर निकलेगा." .

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, "यह सर्दियों का मौसम है और अब ठंड होने लगी है, जबकि सरकार इन ग़रीब लोगों को घर से बाहर निकाल रही है."
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अतिक्रमण के ज़रिए जंगल की ज़मीन पर बनी झुग्गियों में 900 लोग रह रहे हैं, जिन्हें पिछले मंगलवार को हुई कार्रवाई में हटा दिया गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








