'100 दिन में काला धन लाने का वादा नहीं'

इमेज स्रोत, EPA
संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी 100 दिनों में काला धन वापस लाने का वादा नहीं किया.
नायडू ने लोक सभा में कहा, "हम इतने अपरिपक्व नहीं हैं कि पूरा काला धन 100 दिनों में वापस लाने की बात कहें....जब भी 100 दिनों की बात की गई, उसका मतलब था कि सरकार 100 दिनों के अंदर कार्रवाई शुरू कर देगी."
नायडू ने दावा किया कि 100 दिनों में काला धन सामने लाने की बात सबसे पहले साल 2009 में यूपीए सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में एक बयान देते हुए कही थी.
टास्क फोर्स का गठन

इमेज स्रोत, PTI
विपक्ष ने विदेशों में रखे गए काला धन को देश में लाने पर भाजपा को जम कर घेरा.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने संसद में कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी अभियान में कहा था कि वो विदेश से काला धन वापस लाएगी, इसलिए सरकार को सदन में बताना चाहिए कि वो ऐसा कब करेगी.
यादव ने कहा, "देश के नौजवानों को लगा कि उन्हें 15 लाख रुपये मिलेंगे. आपने लोगों को झूठ बेचा. सरकार को सदन को बताना होगा कि वो काला धन कब वापस लाएगी."
नायडू ने भाजपा के चुनावी घोषणा-पत्र का हवाला देते हुए कहा कि सरकार इस मकसद से एक टास्क फोर्स के गठन करेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












