काला धन: '427 खाताधारकों की पहचान हुई'

इमेज स्रोत, AFP
भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने काला धन मामले पर बुधवार को राज्यसभा में कहा कि 250 लोगों ने स्वीकार किया है कि उनके विदेश में बैंक खाते हैं.
वित्त मंत्री ने बताया कि जिन 627 लोगों के नाम सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सौंपे हैं उनमें से 427 लोगों की पहचान कर ली है और उन्हें नोटिस भेज दिया गया है.
हालांकि कांग्रेस ने यह कहते हुए राज्य सभा से वॉक आउट किया कि वो काला धन मामले पर वित्त मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं है.

इमेज स्रोत, AFP
जेटली ने कहा, "मुद्दा यह नहीं है कि काला धन मामले पर नाम जाहिर किए जाएं या नहीं, मुद्दा यह है कि उन्हें कैसे और कब जाहिर किया जाए."
जेटली ने कहा कि सरकार काला धन मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है.
वित्त मंत्री के बयान पर जनता दल(यू) नेता शरद यादव ने उनसे कहा, "आपके बयान से लगता है कि काला धन वापस लाने में 100 साल लग जाएंगे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








