शीतकालीन सत्रः काले धन पर बहस होगी

काला धन

इमेज स्रोत, Getty

भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र के पहले कामकाज वाले दिन काले धन के मुद्दे पर सरकार ने कहा कि वह इस पर बहस के लिए तैयार है.

शीतकालीन सत्र में हंगामा कर रहे सांसदों को शांत करने की कोशिश करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार काले धन पर बहस के लिए तैयार है.

विपक्ष ने काले धन का सवाल उठाते हुए संसद में खूब हंगामा किया.

जिसके जवाब में संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, "हम काले धन पर बहस जरूर करवाएंगे. आपने 10 सालों तक इस बारे में कुछ नहीं किया. हमने छह महीनों में ही कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं."

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश में जमा काला धन लाने का वादा किया था.

विपक्ष ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह विदेशों से काला धन वापस लाने के अपने वादे को पूरा करे.

इधर मंगलवार को सत्र जैसे ही शुरू हुआ तृणमूल कांग्रेस के सांसद सदन के भीतर काला छाता लेकर घुस आए.

इन छतरियों पर 'काला धन वापस लाओ' जैसे नारे लिखे हुए थे.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी उनका साथ दिया.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>