सिगरेट की फ़ुटकर बिक्री होगी बंद?

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, PA

भारत में फ़ुटकर सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लग सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों की एक समिति के सुझावों को स्वीकार कर लिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी.

नड्डा ने बताया कि समिति के सुझावों पर एक कैबिनेट नोट विभिन्न मंत्रालयों को भेजा गया है.

नड्डा ने राज्यसभा में कहा, "विशेषज्ञ समिति ने सिगरेट की फ़ुटकर बिक्री, तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए न्यूनतम उम्र की सीमा बढ़ाने की सिफ़ारिश की है."

मंत्रालय का यह क़दम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के तंबाकू नियंत्रण के प्रारूप के अनुरूप आया है.

शेयरों में गिरावट

भारत तंबाकू नियंत्रण के क़दम उठाने पर सहमति जताने वाले देशों में शामिल है.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, एक अनुमान के मुताबिक भारत में सिगरेट की 90 प्रतिशत बिक्री फ़ुटकर है.

इस ख़बर के आने के बाद सभी तंबाकू की कंपनियों को शेयरों के दाम गिर गए.

मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाज़ारों में गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर में लगभग नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि दिग्गज कंपनी आईटीसी का शेयर लगभग पाँच प्रतिशत लुढ़क गए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.) </bold>