भोपाल गैस त्रासदी: इंसाफ़ मिलेगा क्या?

इमेज स्रोत, Other
- Author, वैभव दीवान
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
<bold/><link type="page"><caption> भोपाल गैस त्रासदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2009/11/091130_faisal_diary2_pp.shtml" platform="highweb"/></link> के पीड़ित दिल्ली के जंतर-मंतर पर निर्जल उपवास कर रहे हैं. धरने में पांच संगठन शामिल हैं. कई सामाजिक कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच कर पीड़ितों की मांगों का समर्थन कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Other
प्रदर्शनकारी तत्काल अतिरिक्त मुआवजा दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग पर अड़े हुए हैं. धरने में वो पांच लोग भी शामिल हैं, जो दुर्घटना में बच गए थे- विष्णु पंथी (50), शहज़ाद बी (59), प्रेमलता चौधरी (66), कस्तूरी बाई (65) और कमला बाई (70).

इमेज स्रोत, Other
आयोजक संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार को इस बारे अब तक 15 पत्र लिखे गए हैं, लेकिन अभी तक एक भी पत्र का जवाब नहीं दिया गया. इनमें चार पत्र तो वर्तमान सरकार को लिखे गए हैं.

इमेज स्रोत, Other
संगठन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि भारतीय अदालतों की अवमानना करने वाली अमरीकी कंपनी डाउ केमिकल्स को बख्शा न जाए. समन के बावजूद कंपनी भोपाल की ज़िला अदालत के सामने नहीं उपस्थित हुई. समन के तहत कंपनी को बुधवार को अदालत में हाज़िर होना था.

इमेज स्रोत, Other
संगठनों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि सरकार को तत्काल घोषणा करनी चाहिए कि जब तक कंपनी समन का पालन नहीं करती, तब तक उसे भारत में किसी तरह के निवेश की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

इमेज स्रोत, Other
भोपाल गैस त्रासदी पूरी दुनिया के औद्योगिक इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना मानी जाती है. तीन दिसंबर, 1984 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री से निकली ज़हरीली गैस 'मिक' ने <link type="page"><caption> हज़ारों लोगों की जान ले ली</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2009/11/091130_faisal_diary3_ac.shtml" platform="highweb"/></link> थी.

इमेज स्रोत, Other
यूनियन कार्बाइड ऑफ़ इंडिया लिमिटेड को भारत के सुप्रीम कोर्ट ने फ़रवरी 1989 में आदेश दिया था कि वह गैस पीड़ितों को 47 करोड़ डॉलर का मुआवज़ा दे. कंपनी ने आदेश मानते हुए राशि भारत सरकार को दे दी थी, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक में जमा करा दिया गया था.

इमेज स्रोत, Other
साल 2009 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि तकरीबन 50 हज़ार लोग उस वक्त भी लकवा, अंधेपन या शरीर की कमज़ोर प्रतिरोधक क्षमता जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे. यूनियन कार्बाइड ने शुरुआत में इस घटना की नैतिक ज़िम्मेदारी स्वीकार की, लेकिन बाद में इसे कुछ असंतुष्ट कर्मचारियों की कारस्तानी करार देते हुए पल्ला झाड़ लिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप <link type="page"><caption> हमें फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












