सात बातें जो बनाती हैं पर्रिकर को ख़ास

इमेज स्रोत, PIB
- Author, संदेश प्रभुदेसाई
- पदनाम, पत्रकार, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
मोदी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को अहम ज़िम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है.
59 वर्षीय पर्रिकर शायद आईआईटी से पढ़े भारत के किसी राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं और शायद देश के पहले टेक्नोक्रेट रक्षा मंत्री भी बनने जा रहे हैं.
पर्रिकर की सात ख़ास बातें
सिफ़ारिश

इमेज स्रोत, PMINDIA.GOV.IN
गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बांडोदकर के बाद पर्रिकर को राज्य का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कहा जाता है लेकिन तीन बार मुख्यमंत्री बनने के बावजूद पर्रिकर कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.
चौदह साल पहले 24 अक्तूबर 2000 को वह पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. तब उनके पास जनादेश नहीं था. पर्रिकर जिस सरकार की अगुवाई कर रहे थे वे कांग्रेस छोड़कर आए विधायकों की बैशाखी पर टिकी थी.
सरकार जारी रखने की बजाय पर्रिकर ने 16 महीने में ही विधानसभा भंग करने की सिफ़ारिश कर दी. उनके क़दम ने अगले चुनावों के बाद विधानसभा में पार्टी की ताक़त 10 विधायकों से 17 कर दी.
तीन जून 2002 को पर्रिकर दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री बने. भाजपा 17 विधायकों के साथ विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. और कांग्रेस को भाजपा से एक कम 16 सीटें मिलीं.
फरवरी 2005 में चार विधायकों के पार्टी छोड़ने से पर्रिकर को दो साल सात महीनों में ही एक बार फिर मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा.
बहुमत
लेकिन 2012 में हालात बदल गए और गोवा की राजनीति में उनकी लोकप्रियता विधानसभा में भाजपा की ताक़त के तौर पर दिखने लगी.

इमेज स्रोत, RIA Novosti
नौ मार्च 2012 को जब पर्रिकर ने तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी संभाली थी तो ये पहला मौका था जब वे स्पष्ट बहुमत वाली किसी सरकार का नेतृत्व कर रहे थे.
40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में उनकी पार्टी के 24 विधायक थे और उन्हें इसके अलावा भी छह विधायकों का समर्थन प्राप्त था.
लेकिन इस दफा एक बार फिर से उन्हें मुख्यमंत्री की पद छोड़ना पड़ा, एक नई ज़िम्मेदारी के लिए.
इस बार मुख्यमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल दो साल नौ महीने का रहा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












