गहलोत, सचिन के ख़िलाफ़ सीबीआई जांच

इमेज स्रोत, PTI
- Author, नारायण बारेठ
- पदनाम, जयपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट समेत सात के खिलाफ़ सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की है.
जाँच की सिफ़ारिश कथित 108 एंबुलेंस कांड में एंबुलेंस के संचालन संबंधित है.
इस मामले में अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, राज्य स्वास्थ्य मंत्री एए ख़ान, पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि के बेटे रवि किशन, पूर्व गृह मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम सहित सात लोग नामजद हैं.
एक भाजपा नेता और जयपुर के पूर्व महपौर पंकज जोशी ने अदालत में गुहार कर कथित एंबुलेंस घोटाले में ढाई करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था.
'बदले की भावना'
अब तक इस मामले में राज्य पुलिस की अपराध शाखा जांच कर रही थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की है.

इमेज स्रोत, RAJASTHAN.GOV.IN
पंकज जोशी का आरोप है कि एक कंपनी जित्सा हेल्थ केयर को ग़लत ढंग से 2009 में 108 एंबुलेंस संचालन का ठेका दिया गया. यह कंपनी व्यालार रवि के बेटे रवि किशन की है.
उधर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पूरे मामले में कहा कि हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार लोगों का ध्यान बंटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा के मुताबिक ये पूरा मामला राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












