गोल के जश्न ने ली फ़ुटबॉलर की जान

इमेज स्रोत, MIZORAM PREMIER LEAGUE
एक गोल का जश्न मनाने के दौरान अटपटे ढंग से गिरने के कारण भारतीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी पीटर बियाक्सैंगज़ुआला की मौत हो गई.
बेथलेहेम वेंग्थलैंग एफ़सी की ओर से चानमारी वेस्ट एफ़सी पर बराबरी का गोल मारने के बाद इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कलाबाज़ी मारने की कोशिश की थी जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई.
बियाक्सैंगज़ुआला को अस्पताल ले जाया गया और उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन उनकी मौत हो गई.
जिस मैच में उन्हें चोट लगी वह मिज़ोरम प्रीमियर लीग का एक राज्य स्तरीय मैच था.
'सच्चे खिलाड़ी'

इमेज स्रोत, isl
मिज़ोरम प्रीमियर लीग के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर जारी एक बयान में कहा गया, "मिज़ोरम के फ़ुटबॉल जगत के लिए यह एक दुखद दिन है और फ़ुटबॉल खिलाड़ी की मौत ने उनके टीम के साथियों, फ़ुटबॉल खिलाड़ियों और प्रशंसकों सभी को हिलाकर रख दिया है."
"पीटर एक रक्षात्मक मिडफ़ील्डर थे जो हमेशा बेहद आक्रामक और मेहनती रहे थे. वह एक सच्चे खिलाड़ी थे."
"पीटर का क्लब बेथलेहेम वेंग्थलैंग उनकी जर्सी नंबर 21 को हटा देगा."
बेथलेहेम वेंग्थलैंग एफ़सी उत्तर-पूर्व भारत का एक क्लब है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












