मतदान ख़त्म, अब नतीजों पर निगाहें

हरियाणा

इमेज स्रोत, PTI

चुनाव आयोग ने बताया है कि विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान में हरियाणा में 76 और महाराष्ट्र में 64 प्रतिशत मतदान हुआ है.

इसके साथ अब नतीजों पर सबकी निगाहें टिक गई हैं. वोटों की गिनती रविवार को होगी.

बुधवार को हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के तहत वोट डाले गए, जिसके दौरान झिटपुट हिंसा की ख़बरें भी मिलीं.

मुंबई से स्थानीय पत्रकार अश्विन अघोर ने बताया कि राज्य के गढ़चिरौली के एटापल्ली में एक मतदान केंद्र पर नक्सलियों ने गोलीबारी की जिसके बाद पुलिस ने साथ उनकी झड़प हुई है.

हिसार में हिंसा

मुंबई

वहीं हरियाणा से भी हिंसा की ख़बरें मिली हैं. चंडीगढ़ से स्थानीय पत्रकार दलजीत अमी ने जानकारी दी है कि कि हिसार के सिरसा इलाक़े में गोलीबारी की घटना हुई है.

वहां मोडियाखेड़ा गांव में मतदान के दौरान गोलियां चलीं जिसमें दो लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

गोलीबारी की ये घटना इंडियन नेशनल लोकदल और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच हुई है.

उसी हल्के में हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा उम्मीदवार हैं जहां गऊशाला मोहल्ला में उनकी कार पर पथराव हुआ है.

इसी तरह जींद के ऊंचानाकलां में भाजापा-इनेलो के कार्यकर्ता में झड़पें हुई हैं.

यहां इनेलो नेता ओमप्रकाश चौटाला के पोते के दुष्यंत चौटाला विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. वे हिसार से सांसद भी हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>