न्यूज़ अलर्ट: मोदी जाएंगे विशाखापट्टनम

इमेज स्रोत, Reuters
चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद से हुए नुकसान और हालात का जायज़ा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विशाखापट्टनम जाएंगे.
इस बारे में उन्होंने सोमवार को <link type="page"><caption> ट्वीट</caption><url href="https://twitter.com/narendramodi" platform="highweb"/></link> कर जानकारी दी, "हुदहुद के बारे में लगातार जानकारी ले रहा हूं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की. कल विशाखापट्टनम जाउंगा और हालात का जायज़ा लूंगा."
बुकर पुरस्कार की घोषणा

इमेज स्रोत, PA
साल 2014 के मैन बुकर पुरस्कार की घोषणा लंदन में होगी.
शॉर्टलिस्ट किए गए लेखकों में भारतीय मूल के ब्रितानी नील मुखर्जी के अलावा अली स्मिथ, जोशुआ फेरिस, केरन जॉय फाउलर, हावर्ड जेकबसन और रिचर्ड फ़्लेनेगन शामिल हैं.
पिस्टोरियस का मामला

इमेज स्रोत, BBC World Service
अपनी गर्लफ़्रेंड की ग़ैर-इरादतन हत्या के दोषी पाए गए दक्षिण अफ़्रीकी पैरालंपिक खिलाड़ी ऑस्कर पिस्टोरियस की सज़ा पर मंगलवार को बहस जारी रहेगी.
सज़ा पर सुनवाई सोमवार को शुरू हुई थी और अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के बीच तीखा वाद-विवाद हुआ था.
आईएसएल मैच

इमेज स्रोत, isl
फ़ुटबॉल के इंडियन सुपर लीग आईएसएल में मंगलवार को डेल्ही डायनामोज़ और पुणे सिटी के बीच मैच खेला जाएगा.
मैच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












