मलाला: सत्यार्थी के काम से मिली प्रेरणा

इमेज स्रोत, AFP
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई का कहना है कि वह भारत के कैलाश सत्यार्थी के काम से प्रेरित हुई हैं.
बच्चों की शिक्षा के लिए संघर्षरत 17 वर्षीय मलाला ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि वह कैलाश सत्यार्थी के साथ भागीदार बनी हैं.
अपने सम्मान में हुए समारोह में उन्होंने कहा, "मैं ख़ुद को ज़्यादा शक्तिशाली और निडर महसूस कर रही हूं...मुझे इस अभियान में बहुत से लोगों का प्रोत्साहन मिला. हम सबका यही मक़सद है कि दुनिया में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले."
स्कूल में

इमेज स्रोत, AFP
मलाला को स्कूल में पता चला कि उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला है.
वह रोज़ की तरह स्कूल में अपनी क्लास में थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








