भारत-पाक सीमा पर फ़ायरिंग में कमी

इमेज स्रोत, EPA
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित कश्मीर में पिछली पाँच रातों से होने वाली गोलीबारी के मुक़ाबले गुरुवार की रात कहीं शांति से गुजरी और फ़ायरिंग में काफ़ी कमी आई है.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के अधिकारियों का कहना है कि बुधवार रात और गुरुवार जो जवाबी गोलीबारी की गई, उससे पाकिस्तानी रेंजर्स को उनकी चौकियों से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला.
बीएसएफ़ अधिकारियों के अनुसार सीमा पार से हुई गोलीबारी से भारत की 70 सीमा चौकियां प्रभावित हुई हैं.
सीमावर्ती इलाक़ों में गोलीबारी के कारण दर्ज़नों गांव प्रभावित हुए हैं और तकरीबन 150 गांव ऐसे हैं, जहां से लोग पूरी तरह बाहर निकल गए हैं.
इस समय सुरक्षित स्थानों की तरफ़ जाने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. आधिकारिक तौर पर ऐसे लोगों की संख्या करीब 16 हज़ार हो गई है.
शांति का कारण

इमेज स्रोत, EPA
स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 30 हज़ार लोग अपने घरों से पलायन कर गए हैं और उन्हें सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में ठहराया जा रहा है.
गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने दोनों देशों से गोलीबारी रोककर बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की थी.
संघर्ष विराम के उल्लंघन पर पिछले 11 साल में पहली बार भारत सरकार ने बहुत कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.
भारत के रक्षा मंत्री और गृह मंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है अगर सीमा पर इसी तरह फ़ायरिंग जारी रही तो पाकिस्तान को भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












