सब कुछ जल्द ठीक होगा: मोदी

इमेज स्रोत, Getty
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान से लगती सीमा पर जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा.
जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पिछले कुछ दिनों से गोलीबारी हो रही है. दोनों देश एक-दूसरे पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वायुसेना के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मोदी ने सीमा पर हो रही गोलीबारी के सवाल के जवाब में कहा, "जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा."
रणनीति
वैसे इसके अलावा मोदी ने कुछ और नहीं कहा मगर भारतीय मीडिया में ये चर्चा काफ़ी गर्म है कि भारत की ओर से बड़ी जवाबी कार्रवाई की तैयारी हो रही है.

इमेज स्रोत, PIB
इस बीच, भारत के सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग ने कहा है कि सीमा पर पाकिस्तान की तरफ़ से की जा रही गोलीबारी का जवाब दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से अब भी सीमा पर गोलीबारी जारी है.
उधर, भारत ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के बीच पूर्व निर्धारित फ्लैग मीटिंग स्थगित कर दी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












