कश्मीर में सीमा पर गोलीबारी से तनाव

इमेज स्रोत, Reuters
भारत ने पाकिस्तान पर इस महीने 17वीं बार युद्ध विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
भारत के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से मंगलवार सुबह भी फ़ायरिंग हुई.
पाकिस्तान ने भी भारत पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी का आरोप लगाया है और कहा है कि गोलीबारी में उसके नागरिकों की मौत हुई है.
भारत ने कहा है कि सोमवार रात से हुई फ़ायरिंग में सीमा के 40 पोस्टों को निशाना बनाया गया. इस गोलीबारी में भारत प्रशासित कश्मीर के जम्मू एवं सांबा ज़िले में तीन लोगों के घायल होने की ख़बर है.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुताबिक भारत ने भी जबावी कार्रवाई की है.
बीएसएफ के मुताबिक सीमा पार गोलीबारी का असर अरनिया, आरएस पुराना, कानाचक और पारगवाल इलाके में नज़र आया है.
इन इलाकों से रातों रात करीब एक हज़ार लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक परागवाल जैसे कुछ इलाकों में गोलीबारी जारी है.
सीमा पर तनाव की स्थिति
इससे पहले सोमवार को भी भारत और पाकिस्तान की सीमा रेखा पर गोलीबारी हुई थी.

इमेज स्रोत, Abid Bhat
सोमवार को भारत प्रशासित कश्मीर में पांच लोगों की मौत हुई थी और 30 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे. घायलों में महिलाएँ और बच्चे भी हैं.
वहीं रेडियो पाकिस्तान के अनुसार सोमवार को भारत की तरफ़ से की गई गोलीबारी से चार पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई और तीन घायल हुए थे.
भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे पर विवादित सीमा रेखा पर बग़ैर किसी भड़कावे के गोलीबारी करने का आरोप लगाते रहे हैं.
अगस्त में भारत ने पाकिस्तान से होने वाली वार्ता को रद्द कर दिया था. भारत ने कहा था कि पाकिस्तान उसके घरेलू मामलों में दखल दे रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












