कश्मीर पर पाकिस्तान को 'जवाब देगा भारत'

इमेज स्रोत, AP

भारत ने कहा है कि वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरफ़ से कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाए जाने का जवाब देगा.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि भारत के पास जवाब देने का अधिकार है और वो इसका इस्तेमाल भी करेंगा.

इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया और वहां संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के मुताबिक जनमत संग्रह करवाने की मांग रखी.

भारतीय प्रवक्ता ने साफ़ किया कि न्यूयॉर्क में मोदी और शरीफ़ की मुलाक़ात का कोई कार्यक्रम नहीं है.

अमरीका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समन जारी होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मोदी संप्रभु देश के संप्रभु प्रतिनिधि हैं और ऐसा कोई मामला नहीं बनता है.

अकबरुद्दीन ने कहा कि नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिंदी में ही संबोधित करेंगे.

उधर नवाज़ शरीफ़ ने अपने भाषण में कहा था कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तरीय बातचीत के रद्द होने से निराश हैं.

भारत ने पिछले महीने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता को उस समय रद्द कर दिया था जब दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने हुर्रियत नेताओं से मुलाकात की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>