कश्मीर: दोतरफ़ा गोलीबारी और दोतरफ़ा दावे

इमेज स्रोत, AP
भारत और पाकिस्तान की सीमा रेखा पर हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज़्यादा लोग घायल हैं. घायलों में महिलाएँ और बच्चे भी हैं.
वहीं रेडियो पाकिस्तान के अनुसार भारत की तरफ़ से की गई गोलीबारी से चार पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई और तीन घायल हुए हैं. मरने वालों में दो बच्चे, एक महिला और एक वृद्ध शामिल हैं.
बीएसएफ पीआरओ के अनुसार इस गोलीबारी में मारे गए लोगों की संख्या अब पांच हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
सीमा रेखा पर हुई गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान भी जख्मी हुआ है.
भारतीय सेना की ओर से आ रही जानकारी के मुताबिक आरएस पुरा सेक्टर में पुंछ, गुलमर्ग और अरनिया इलाके में युद्धविराम का उल्लंघन हुआ है.
सेना के अधिकारियों के अनुसार अगस्त में दोनों देशों के डीजीएमओ अधिकारियों की बातचीत हुई थी. इस बातचीत के बाद कुछ दिनों तक तो खामोशी छाई रही. फिर पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम समझौते का उल्लंघन शुरू हो गया.
स्थानीय निवासी तनवीर अहमद और मोहम्मद शब्बीर ने बीबीसी को बताया, "गोलीबारी या तो सुबह के समय की जा रही है या शाम के वक्त. शहर में चहल-पहल शुरू होते ही गोलीबारी बंद हो जाती है. डर का माहौल बन गया है, लेकिन हम अब ऐसी घटनाओं के अभ्यस्त हो चुके हैं."
उन्होंने आगे बताया, "पुंछ से तकरीबन 20 किमी दूर केजी बॉर्डर, जालस बॉर्डर और मरांधा बॉर्डर के इलाके के आस पास के लोग अपने घरों को छोड़ सुरक्षित जगहों की ओर निकल गए हैं."
स्थानीय पत्रकार माजिद जहाँगीर के अनुसार जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर, अरीना सेक्टर और जीबी सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों तरफ़ से हो रही गोलीबारी जारी है.
भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के हर उकसावे का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डाइरेक्टर जनरल डीके पाठक से फ़ोन पर बात की है. पाठक ने गृहमंत्री को घटना की जानकारी दी. गृहमंत्री ने पाठक को गोलीबारी वाले सेक्टरों में जाने के लिए कहा है.
बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक़ पाकिस्तान के रेंजरों ने पाँच और छह अक्तूबर की रात को आएएस पुरा में भारत की दस चौकियों पर गोलीबारी शुरू की, जिसका भारतीय जवानों ने जवाब दिया.
दावा

इमेज स्रोत, AFP
बीएसएफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान सेना ने गोलीबारी के अलावा नागरिक इलाक़ों में मोर्टार से हमले किए जिसके कारण चार नागरिक मारे गए.
घायल नागरिकों को जम्मू और कुछ अन्य नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है.
गोलीबारी के कारण इलाक़े में स्थितिपूर्ण तनावपूर्ण है.
भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे पर विवादित सीमा रेखा पर बग़ैर किसी भड़कावे के गोलीबारी करने का आरोप लगाते रहे हैं.
अगस्त में भारत ने पाकिस्तान से होने वाली वार्ता को रद्द कर दिया था. भारत ने कहा था कि पाकिस्तान उसके घरेलू मामलों में दखल दे रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












