झारखंडः महिलाओं ने की नक्सली समेत तीन की हत्या

- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
झारखंड के नक्सल प्रभावित गुमला ज़िले के एक गांव में महिलाओं के साथ मिलकर ग्रामीणों ने पीएलएफआई के एक कथित नक्सली समेत उनके दो साथियों को घेर कर मार डाला है.
यह घटना गुमला ज़िले के नारोटोली गांव में हुई है. बसिया के पुलिस उपाधीक्षक एजरा बोदरा ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि मारे गए कथित नक्सली का नाम दिनेश गोप है. उनके खिलाफ पहले से हत्या का मामला भी दर्ज है. उनके दोनों साथियों के बारे में भी पुलिस तहकीकात कर रही है.

पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि छानबीन में पता चला है कि तीनों लोग कई दिनों से उस इलाके में दहशत फैला रहे थे.
गुरुवार को दोपहर में नारोटोली गांव की महिलाएं बैठक कर रही थीं. इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि नक्सली हथियार के साथ गांव के एक युवक को डरा-धमका रहे हैं. महिलाओं ने उन तीनों को घेर कर उन पर हमला कर दिया.
उनके साथ गांव के पुरूष और युवक भी जुट गए और संदिग्धों की जमकर पिटाई की.
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक बंदूक भी बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है लेकिन फिलहाल किसी को नामजद नहीं किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












