नक्सली हमले में सहायक कमांडेंट की मौत

नक्सल, झारखंड

इमेज स्रोत,

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

बिहार के जमुई ज़िले में बिहार-झारखंड सीमा पर नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ़ के एक सहायक कमांडेंट की मौत हो गई है.

घटना के संदर्भ में जमुई के प्रभारी पुलिस अधीक्षक रामनाथ तिवारी ने टेलीफ़ोन पर बीबीसी को बताया कि नक्सलियों ने यह हमला तब किया जब सीआरपीएफ़ के 207 बटालियन के सहायक कमाडेंट हरिकांत झा एक सर्च अभियान में शामिल होने के लिए लखारी जंगल की ओर जा रहे थे.

तिवारी ने बताया कि मोटर साइकिल पर सवार कमांडेंट को सर में गोली लगी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना कर दिया गया है.

स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ नक्सल प्रभावित जमुई ज़िले के लखारी जंगल स्थित खैरागढ़ी सीआरपीएफ़ कैंप के जवानों ने शुक्रवार की सुबह नक्सलियों के ख़िलाफ़ एक सर्च अभियान शुरु किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)