'वाड्रा-डीएलएफ सौदा आचार संहिता के ख़िलाफ़ नहीं'

इमेज स्रोत, Getty
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच ज़मीन सौदे को हरियाणा सरकार की मंज़ूरी, चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.
भारतीय जनता पार्टी की शिक़ायत पर जांच के बाद निर्वाचन आयोग ने अपने आदेश में कहा, ''12 सितम्बर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद इस मामले में किसी तरह आचार संहिता के उल्लंघन की बात प्रतीत नहीं होती है.''
हरियाणा में 15 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी का आरोप था कि राज्य में लागू चुनावी आचार संहिता के दौरान हुड्डा सरकार ने इस सौदे को मंज़ूरी दी.

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले हरियाणा के हिसार में चुनावी रैली में हुड्डा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, ''उनकी सरकार (हुड्डा सरकार) ने चुनाव की आचार संहिता होने के बावजूद भी दामाद को ज़मीन देने के काम को फ़ाइनल कर दिया. उनको मालूम है कि चुनाव नतीजे के बाद दामाद को कुछ मिलने की संभावना नहीं है इसलिए अभी कर्ज़ चुका दो."
इसके जबाव में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि उन पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो वह तत्काल इस्तीफ़ा दे देंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








