मोदी-सोनिया में फिर खिंची तलवारें

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को हरियाणा में चुनावी रैलियां की.
मोदी ने करनाल में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि इस पार्टी की सरकार ने पिछले 10 सालों में हरियाणा को हाशिए पर ले जाने की कोई कसर नहीं छोड़ी.
राज्य में किसानों की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को भ्रमित किया है और कृषि पर प्रति व्यक्ति ख़र्च कम हुआ है.
प्रधानमंत्री ने करनाल को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा भी किया.
जवाबी हमला
उधर, मेहम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने मोदी पर जवाबी हमला बोलते हुए खोखले वादे करने का आरोप लगाया.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
उन्होंने कहा कि नई सरकार ऐसा व्यवहार कर रही है मानो आज़ादी के बाद की सरकारों ने देश के लिए कुछ किया ही नहीं है.
उन्होंने कहा, "जो बहुत चिल्लाता है, सच्चा नहीं होता."
कांग्रेस-एनसीपी का एक गोत्र
उधर, महाराष्ट्र के बीड में मोदी ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी अलग-अलग चुनाव ज़रूर लड़ रहे हैं, लेकिन इनका गोत्र एक ही है.
उन्होंने निजी कारणों से अपनी दुकानें अलग-अलग खोली हैं, लेकिन उनका संस्कार और चिंतन एक ही है.

इमेज स्रोत, Getty
मोदी ने उन राजनीतिक पंडितों की भी खिल्ली उड़ाई जिन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा को कोई चांस नहीं दिया था.
मोदी विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में 15 चुनावी सभाएं करने वाले हैं
हरियाणा और महाराष्ट्र में 15 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












