मोदी समर्थकों की 'हूटिंग' से झल्लाए हुड्डा

इमेज स्रोत, PIB
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आइंदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ किसी कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग के कैथल-राजस्थान बॉर्डर वाले हिस्से के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए कैथल में थे.
वहाँ कार्यक्रम के दौरान जब हुड्डा लोगों को संबोधित कर रहे थे उसी समय मोदी समर्थकों ने हुड्डा की 'हूटिंग' शुरू कर दी.
मोदी समर्थकों ने मुख्यमंत्री को पूरे भाषण के दौरान परेशान किया.
इसके बाद हुड्डा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और उसी में ये घोषणा की कि वह अब कभी भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ किसी कार्यक्रम में नहीं जाएँगे.
मोदी के साथ सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी थे. वैसे मोदी के भाषण के दौरान लोगों ने जमकर तालियाँ पीटीं.

इमेज स्रोत, PIB
इसके बाद जैसे ही हुड्डा ने बोलना शुरू किया वहाँ मौजूद बड़ी तादाद में लोग 'मोदी, मोदी' के नारे लगाने लगे.
हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)












