मोदीः गठबंधन सरकार बनाने की ग़लती न करना

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

महाराष्ट्र के सांगली ज़िले में एक चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना के ख़िलाफ़ कुछ भी नहीं बोला.

उन्होंने कहा, "बाला साहब की ग़ैरमौजूदगी में यह पहला चुनाव है. मैं उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए शिवसेना के ख़िलाफ़ एक शब्द भी नहीं बोलूँगा."

हालांकि उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर जमकर निशाना साधा.

भाजपा और शिवसेना के बीच राज्य में 25 साल पुराना गठबंधन टूट चुका है और दोनों पार्टियां एक-दूसरे के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रही हैं.

किसानों की आत्महत्या

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने 60 सालों का हिसाब नहीं दिया और मुझसे 60 दिन का हिसाब मांग रही है."

मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में हर साल औसतन 3,700 किसान आत्महत्या करते हैं. लेकिन यूपीए सरकार में कृषि मंत्री रहे शरद पवार को किसानों की चिंता नहीं है.

उन्होंने जनता से कहा, "गठबंधन सरकार बनाने की ग़लती मत करना. पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनाइए और पांच साल बाद हिसाब मांगिए. हम भागने वाले नहीं हैं"

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>