पटना भगदड़ः मृतकों की संख्या 33 हुई

इमेज स्रोत, AP

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार की शाम रावण दहन के बाद हुई भगदड़ में मरने वालों की तादाद बढ़कर 33 हो गई है.

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) की आपातकालीन सेवा के कंट्रोल रूम के मुताबिक़ 33 मृतकों में 22 वयस्क और 11 बच्चे शामिल हैं.

मृतकों में पांच की शिनाख़्त नहीं हो पाई है. इसके अलावा घायलों की तादाद 29 बताई जा रही है जिनमें से 4 की हालत ज़्यादा गंभीर है.

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पीएमसीएच में देर रात घायलों की हालत का जायजा लेने के लिए आए थे.

आर्थिक मदद का घोषणा

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 3 लाख रुपये जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री राहत कोष' से मृतकों के परिजनों को दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की है.

राज्य प्रशासन की ओर से गंभीर रूप से घायल लोगों को बतौर मुआवज़ा 50,000 रुपये देने का फ़ैसला किया है.

इस हादसे में जिन्हें कम चोटें आई हैं उन्हें प्रशासन की तरफ़ से 20,000 रुपये की मदद राशि दी जाएगी.

उच्चस्तरीय जांच के आदेश

पटना भगदड़

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की है.

राज्य सरकार ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. बिहार के गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व में जांच की प्रक्रिया शुरू होगी.

हालांकि इस जांच के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है लेकिन जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.

मृतकों के पोस्टमार्टम की आधिकारिक रिपोर्ट अभी नहीं आई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ लोगों की मौत चोट के बजाय दम घुटने की वजह से ज़्यादा हुई है.

स्थानीय पत्रकार नीरज सहाय के अनुसार गांधी मैदान में रावण दहन के बाद सारे दरवाज़े नहीं खोले गए थे इस वजह से एक-दो गेट की तरफ़ सारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.

पटना, भगदड़ के बाद अस्पताल में भर्ती लोगों के परिजन

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों के मुताबिक़ बिजली के तार गिरने की अफ़वाह फैलने की वजह से यह हादसा हुआ.

मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएँ और बच्चे हैं. घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>