पटना में भगदड़, कम से कम 32 की मौत

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण दहन के बाद हुई भगदड़ में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है.

मारे गए 32 लोगों में से 27 महिलाएं और पाँच पुरुष हैं. जिनमें दस बच्चे हैं. हादसे में 26 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 24 ख़तरे से बाहर हैं और दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

इमेज स्रोत, AP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री राहत कोष' से मृतकों के परिजनों को दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की है.

पटना के गांधी मैदान में मौजूद स्थानीय पत्रकार नीरज सहाय से बातचीत में महिला ने बताया कि रावण दहन के बाद सारे दरवाज़े नहीं खोले, इस कारण एक ही गेट की ओर सारी भीड़ जाने लगी.

महिला ने कहा, "प्रशासन को सारे दरवाज़े खोल देने चाहिए थी. ऐसा नहीं किया गया. फिर कोई तार जैसी चीज़ गिरी. सबको लगा कि ये बिजली की तार है. इसके बाद तो भगदड़ ही मच गई."

इमेज स्रोत, AP

मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएँ और बच्चे हैं. घायलों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

दशहरा उत्सव के आख़िरी दिन रावण दहन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)