पटनाः बच्चों को गोद में लिए बिलखते परिजन

पटना के गाँधी मैदान में अफ़वाह के कारण मची भगदड़ से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं.

पटना गाँधी मैदान भगदड़
इमेज कैप्शन, पटना के गांधी मैदान में रावण दहन के बाद बिजली का तार गिरने की अफ़वाह के कारण हुई भगदड़ में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है.
पटना गाँधी मैदान भगदड़
इमेज कैप्शन, बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया कि भगदड़ में 32 लोगों की मौत हुई है और 24 लोग घायल हैं.
पटना गाँधी मैदान भगदड़
इमेज कैप्शन, हादसे में 26 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 24 ख़तरे से बाहर हैं और दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
पटना गाँधी मैदान भगदड़
इमेज कैप्शन, मारे गए 32 लोगों में से 27 महिलाएं और पाँच पुरुष हैं. जिनमें दस बच्चे हैं.
पटना गाँधी मैदान भगदड़
इमेज कैप्शन, हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष' से मृतकों के परिजनों को दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की है.
पटना गाँधी मैदान भगदड़
इमेज कैप्शन, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रावण दहन के बाद सारे दरवाज़े नहीं खोले गए, इस कारण एक ही गेट की ओर सारी भीड़ जाने लगी.
पटना गाँधी मैदान भगदड़
इमेज कैप्शन, मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएँ और बच्चे हैं. घायलों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
पटना गाँधी मैदान भगदड़
इमेज कैप्शन, दशहरा उत्सव के आख़िरी दिन रावण दहन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
पटना गाँधी मैदान भगदड़
इमेज कैप्शन, हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से फ़ोन पर बात भी की.
पटना गाँधी मैदान भगदड़
इमेज कैप्शन, मोदी ने ट्विटर पर घटना पर दुख ज़ाहिर करते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.