हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

भारतीय वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, AFP

उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार सुबह भारतीय थल सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इस हादसे में मरने वालों में सेना के दो पायलट और एक इंजीनियर हैं.

हेलिकॉप्टर ने बरेली एयरबेस से उड़ान भरी थी. दुर्घटना सुबह भारतीय समयानुसार क़रीब पौने आठ बजे हुई.

सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, '' दुर्घटना आज सुबह हुई और इसमें तीन अधिकारियों की मौत हो गई.''

हेलिकॉप्टर अपनी रूटीन उड़ान पर था. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के बाद ही लड़खड़ाने लगा. इसके बाद उसमें आग लग गई और वह हवाई अड्डे पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.</bold>)