दक्षिणी सूडान: यूएन का हेलिकॉप्टर क्रैश

इमेज स्रोत, AFP

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि दक्षिणी सूडान में उसका एक मालवाहक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अपुष्ट ख़बरों में कहा गया है कि इसे मार गिराया गया है.

सूडान स्थित यूएन मिशन के मुताबिक़ खोज और बचाव टीम बेंतिऊ के पास उस जगह भेज दी गई है, जहां दुर्घटना हुई है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ इस हेलीकॉप्टर पर चालक दल के तीन से पांच सदस्य सवार थे.

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि एमआइ-8 नाम के इस हेलिकॉप्टर को निश्चित तौर पर मार गिराया गया है.

दक्षिणी सूडान में सेना और विद्रोही सैनिकों के बीच चल रही लड़ाई में इस साल हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है.

तेल संसाधनों से समृद्ध बेंतिऊ पर दोनों पक्षों ने कई बार अधिकार का दावा किया है, फ़िलहाल वहां युद्ध विराम समझौता क़ायम है.

सोमवार को दोनों पक्षों को एक साझा सरकार बनाने के लिए 45 दिन का समय दिया गया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>