वायु सेना हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 मरे

इमेज स्रोत, AP
उत्तर प्रदेश के सीतापुर के पास एयर फोर्स का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें एयरफोर्स के सात लोगों की मौत हो गई.
इनमें से दो अधिकारी थे. एयर फोर्स का ये एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर बरेली से इलाहाबाद जा रहा था.
एयरफोर्स के प्रवक्ता ने दिल्ली में बताया कि हेलिकॉप्टर के चालक ने दुर्घटना से पहले आपात सूचना दी थी जिसके बाद रेडियो और रडार संबंध टूट गया था.
प्रवक्ता के अनुसार हेलिकॉप्टर में दो पायलट और पांच सैनिक थे जिनमें से कोई नहीं बचा है.
जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर ने तीन बजकर 53 मिनट पर उड़ान भरी थी और चार बजकर 57 मिनट पर यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
एयरफोर्स ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और एक टीम जांच के लिए सीतापुर पहुंच गई है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>








