हवा के संग संग...

गुब्बारे किसे अच्छे नहीं लगते. कई बार तो लगता है कि बचपन लौट आया है. तस्वीरों में देखिए कि गैस वाले गुब्बारे हवा में किस तरह से होड़ कर रहे हैं.

हॉट बैलून चैम्पियनशिप, फ्रांस
इमेज कैप्शन, फ्रांस में बीते हफ्ते हॉट एयर बैलून प्रतियोगिता आयोजित की गई.
हॉट बैलून चैम्पियनशिप, फ्रांस
इमेज कैप्शन, पश्चिमी फ्रांस के ब्रिज़ैक क्विंस कैसल पार्क में आयोजित की गई इस एयर बैलून प्रतियोगिता में 90 से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया.
हॉट बैलून चैम्पियनशिप, फ्रांस
इमेज कैप्शन, हॉट एयर बैलून गर्म हवा को गुब्बारे में भर कर उड़ाने की तकनीक पर काम करते हैं.
हॉट बैलून चैम्पियनशिप, फ्रांस
इमेज कैप्शन, गर्म हवा हल्की होती है और ऊपर उठ जाती है. गुब्बारा भी उसी गर्म हवा के सहारे आसामान की सैर पर चल पड़ता है.
हॉट बैलून चैम्पियनशिप, फ्रांस
इमेज कैप्शन, गर्म हवा के लिए ज्यादातर प्रोपेन गैस का सहारा लिया जाता है जो कि तरल अवस्था में रहती है.
हॉट बैलून चैम्पियनशिप, फ्रांस
इमेज कैप्शन, हॉट एयर बैलून प्रतियोगिता का नज़ारा देखते लोग.
हॉट बैलून चैम्पियनशिप, फ्रांस
इमेज कैप्शन, गर्म हवा से उड़ाए जाने वाले गुब्बारों का चलन पूरी दुनिया में है. ये पर्यटन को बढ़ावा देने के हिसाब से महत्वपूर्ण है.