कोलकाता ने डॉल्फिंस को चित किया

मनीष पांडेय और रॉबिन उथप्पा

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, मनीष पांडेय और रॉबिन उथप्पा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा

चैंपियंस लीग टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को नाइटराइडर्स ने अपनी जीत का सिलसिला बरक़रार रखते हुए दक्षिण अफ्रीका की डॉल्फिंस को आसानी से 36 रनों से मात दे दी.

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. इसके बावजूद उसने डॉल्फिंस के लिए मुश्किलें पेश करने में कोई कमी नही छोडी.

हैदराबाद में खेले गऐ इस मुक़ाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर 187 रन बनाए.

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने जमकर हाथ दिखाते हुए 55 गेंदो पर 13 चौकों की मदद से नाबाद 85 रन बनाए.

उनके अलावा मनीष पांडेय ने भी 47 गेंदो पर 5 चौके और 5 छक्के लगाते हुए नाबाद 76 रन बनाए. जवाब में डॉल्फिंस के बल्लेबाज़ 8 विकेट खोकर 151 रन ही बना सके.

कोलकाता के जादुई स्पिनर सुनील नराइन ने 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐपके लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>