बच्ची की बलि के मामले में चार को फाँसी

दुर्ग ज़िला सत्र न्यायालय
    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ में एक बच्ची की बलि दिए जाने के मामले में चार अभियुक्तों को फाँसी की सज़ा सुनाई गई है.

दुर्ग ज़िले की इसी अदालत ने इन चार अभियुक्तों समेत सात लोगों को एक अन्य बच्चे की बलि देने के मामले में 27 मार्च को फाँसी की सज़ा सुनाई थी.

फ़ाँसी की सज़ा पर विरोध

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, भारत में फाँसी की सज़ा के विरोध में प्रदर्शन होते रहे हैं.

ताज़ा मामले में आरोप है कि तांत्रिक ईश्वर यादव ने अपनी पत्नी किरण यादव के साथ मिल कर दुर्ग ज़िले के कसारीडीह मंदिर के इलाके से मनीषा का अपहरण किया.

आरोप था कि ईश्वर यादव ने पांच दिनों तक तांत्रिक अनुष्ठान करने के बाद 4 मार्च 2010 को बच्ची की बलि दे दी.

गुरुवार को इस मामले में फ़ैसला सुनाते हुए ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम चौरड़िया ने कहा कि आज के वैज्ञानिक समय में तंत्र-मंत्र के नाम पर बच्चे की हत्या मानवता के लिये एक कलंक की तरह है.

अदालत ने कहा, "ऐसे मामलों में फांसी दिए जाने से इस तरह की प्रवृत्तियों पर रोक लगेगी."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>