'शाकाहारी ईद' की अपील पर भड़के लोग

पेटा

इमेज स्रोत, S Niazi

इमेज कैप्शन, पेटा की सदस्य बेनज़ीर को हरे कपड़ों में देखा जा सकता है जबकि पुलिस लोगों को नियंत्रित कर रही है
    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

जानवरों के अधिकार के लिए सक्रिय संस्था पेटा (पीपुल फ़ॉर दि एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ़ एनिमल्स) के सदस्यों को भोपाल में मुस्लिम समुदाय के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा.

दरअसल संगठन की एक सदस्य बेनज़ीर सुरैया शहर के ताजुल मस्जिद इलाक़े में ईद को शाकाहारी तरह से मनाने का संदेश दे रही थीं.

वह लोगों से अपील कर रही थीं कि मांसाहारी खाना छोड़ शाकाहार अपनाएं. यही नहीं, तब वो पत्तों से बना बुरका पहने हुई थीं.

लेकिन स्थानीय लोगों ने उनका ज़बरदस्त विरोध किया. मुस्लिम समुदाय के मुताबिक़ ईद पर बकरे की क़ुरबानी का विरोध करने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है.

'मज़हब में हस्तक्षेप'

पेटा के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, S Niazi

इमेज कैप्शन, मुस्लिम समुदाय के मुताबिक़ पेटा, उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है.

उग्र भीड़ ने बेनज़ीर पर हमला करने की भी कोशिश की लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे शाहिद अली ने कहा, "जब हम किसी के मज़हब के ख़िलाफ़ नहीं बोलते है तो किसी को हमारे मज़हब में हस्तक्षेप करने का कोई हक़ नहीं है.”

कुछ लोगों का कहना था कि प्रशासन ने मुस्लिम बहुल ताजुल मस्जिद इलाक़े में पेटा को ऐसे प्रदर्शन की इजाज़त क्यों दी?

पेटा इंडिया की सीईओ पूर्वा जोशीपुरा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "ये शर्मनाक है कि हमारे सदस्य जो हिंसा को रोकने के लिये काम कर रहे है उन्हें ही हिंसा का सामना करना पड़ा.”

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>