लखनऊः पटाखा फ़ैक्ट्री में विस्फोट, छह मरे

लखनऊ में विस्फोट

इमेज स्रोत, ATUL CHANDRA

    • Author, अतुल चंद्रा
    • पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में शनिवार को एक अवैध पटाखा फ़ैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.

कई घायल 80 फ़ीसदी तक ज़ख्मी हुए हैं.

घटना मोहनलालगंज के सिसेंडी क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार विस्फ़ोट इतना भयानक था कि एक घर की छत उड़ गई और कुछ लोगों के शरीर क्षतविक्षत हो गए.

पुलिस के मुताबिक़ यह घर शफ़ी मास्टर का है, जिसमें उनके तीन लड़के रहते थे.

पुलिस को काफ़ी मात्रा में बारूद भी मिला है. पुलिस को शक है कि यह बिना लाइसेंस के खरीदा गया होगा.

बताया जा रहा है कि विस्फोट के वक़्त वहां कई लोग काम कर रहे थे.

पुलिस इस मामले में ख़ालिद अहमद नाम के व्यक्ति की तलाश कर रही है.

ख़ालिद को पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री किसी अन्य स्थान पर रखने को कहा गया था.

मोहनलालगंज में इससे पहले भी ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं क्योंकि दीवाली से पहले अवैध पटाखे बनाने वाले सक्रिय हो जाते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>