पटाखा फैक्टरी में आग, छह की मौत

सिवाकासी पटाखा फैक्टरी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, एक पटाखा फैक्टरी में पटाखे बनाती महिला की फ़ाइल फ़ोटो

मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के अली बाग में स्थित क्रांति फायर वर्क्स फ़ैक्टरी में गुरुवार दोपहर हुए विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में कम से कम छह कर्मचारियों की झुलसकर मौत हो गई है.

इस हादसे में 20 अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं.

रायगढ़ पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पांच घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक महिला भी शामिल है.

स्थानीय पत्रकार अश्विन अघोर ने बताया कि अन्य घायलों का अली बाग के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक अलीबाग के भायमला इलाके में यह फैक्टरी स्थित है.

प्रबंधक हिरासत में

गुरुवार दोपहर तीन बजे अचानक आग लग गई और बारूद की वजह से देखते ही देखते आग तेजी से फ़ैक्टरी के हर हिस्से में फैल गई.

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की छ्ह गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं. तकरीबन दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक पूरी फ़ैक्टरी जल कर राख हो गई.

पुलिस के अनुसार घटनास्थल से और शवों के मिलने की भी आशंका है.

पुलिस ने बताया कि फ़ैक्टरी के प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>