बांग्लादेश: कपड़ा फैक्ट्री अग्निकांड में 13 पर मुक़दमा

बांग्लादेश में पिछले साल एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग के मामले में फैक्ट्री मालिक समेत तेरह लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. यह बांग्लादेश में कपड़ा फैक्ट्री में लगी सबसे भीषण आग थी.
पिछले साल नवंबर में हुई इस दुर्घटना में सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
ढाका पुलिस के मुताबिक फ़ैक्ट्री मालिक दिलावर हुसैन और उनकी पत्नी के अलावा सुरक्षा गार्डों और प्रबंधकों को ढाका की तरज़ीन कपड़ा फैक्ट्री में आग के मामले में अभियुक्त बनाया है.
इस घटना के बाद से बांग्लादेश ने अपनी कपड़ा फैक्ट्रियों की हालत सुधारने का संकल्प लिया है.
'लापरवाही से मृत्यु'

पुलिस जाँचकर्ता एकेएम मोहिसुनुज़्ज़मां ख़ान ने एएफ़पी समाचार एजेंसी को बताया, "दिलावर और उनकी पत्नी महमूदा अख़्तर और 11 अन्य लोगों पर <link type="page"><caption> लापरवाही से मृत्यु</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131008_bangladesh_factory_fire_pp.shtml" platform="highweb"/></link> के आरोप लगाए गए हैं."
राजधानी ढाका के बाहरी इलाक़ों के अशुलिया ज़िले की बहुमंज़िला तरज़ीन फैक्ट्री से अमरीका के वॉलमार्ट सहित बहुत से पश्चिमी देशों के रिटेलरों के लिए कपड़ा भेजा जाता था.
<link type="page"><caption> फैक्टी में आग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131024_bangladesh_compensation_sb.shtml" platform="highweb"/></link> लगने के बाद हज़ारों मज़दूरों ने काम करने की जगह के असुरक्षित होने के आरोप लगाए थे. दिलावर हुसैन ने इन आरोपों का खंडन किया था.
यह घटना ढाका के ही पास मौजूद क़स्बे की राणा प्लाज़ा कपड़ा फैक्ट्री के इस साल ढहने की वजह से दब गई थी. यह विश्व की सबसे बड़े औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक थी.
इस दुर्घटना से बांग्लादेश में कपड़ा फैक्ट्री के ख़राब सुरक्षा मानक और मज़दूरों के लिए काम करने की ख़राब स्थितियाँ उजागर हुईं थीं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












