सौ दिन बाद भी, अपनों की तलाश

बांग्लादेश के उस हादसे में 1100 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. हादसे के सौ दिन बाद भी लोग अपने लापता परिजनों को तलाश रहे हैं. तस्वीरों में देखिए.

bagladesh building collapse
इमेज कैप्शन, इसी साल 24 अप्रैल को ढही इमारत राना प्लाज़ा में कपड़ों के कई कारखाने थे. हादसे के वक्त इनमें मज़दूर इनमें काम कर रहे थे. दुर्घटना में 1129 लोगों की मौत हो गई थी.
bagladesh building collapse
इमेज कैप्शन, राना प्लाज़ा हादसे के सौ दिन बाद भी सभी लोगों का पता नहीं चल सका है. कई लोग अब भी लापता हैं और उनके परिजन उनकी तस्वीरें लिए उन्हें ढूंढ रहे हैं.
bagladesh building collapse
इमेज कैप्शन, इस हादसे को कपड़ा उद्योग का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है.
bagladesh building collapse
इमेज कैप्शन, परेशान हाल लोग इमारत के मलबे में अपनों का सुराग ढूंढ रहे हैं.
bagladesh building collapse
इमेज कैप्शन, हादसे के सौ दिन बाद भी अपनों के बारे में कोई सूचना न मिलने से परेशान सैकड़ों लोग दुर्घटनास्थल पर जमा हो गए.
bagladesh building collapse
इमेज कैप्शन, ज़्यादातर अपने हाथों में अपने रिश्तेदारों की तस्वीरें लिए थे जिनका अब तक कोई अता-पता नहीं मिला है.
bagladesh building collapse
इमेज कैप्शन, राना प्लाज़ा इमारत हादसे की याद में मज़दूर संगठन एक स्मारक बना रहे हैं. इसमें एक मज़दूर की बंद मुट्ठी को यादगार के रूप में लगाया जाएगा.