अनंतपुर: नांदेड़ एक्सप्रेस में आग, 26 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में शनिवार सुबह नांदेड़ जाने वाली बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस की बोगी में आग लग गई. दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता सीएस गुप्ता ने बीबीसी को बताया कि इस हादसे में 26 लोग मारे गए हैं, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं.
हादसे में घायल हुए लोगों को पुट्टापर्थी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता सीएस गुप्ता ने बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा को बताया कि हादसा सुबह साढ़े तीन बजे हुआ. आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है.
रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक़ सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर आग लगने के बारे में अधिकारियों को पहली जानकारी मिली. आग इंजन से चार कोच पीछे एयरकंडीशंड बी-1 कोच में लगी और बहुत तेज़ी से फ़ैली. कोच अटेंडेंट ने फायर एक्सट्विंगिशर से आग बुझाने की कोशिश की, पर वह नाकाम रहे.
'आग तेज़ी से फैली'
हादसा आंध्र प्रदेश में हुआ पर यह रेलवे के बंगलुरु डिवीज़न में आता है. ट्रेन सत्यसाईं बेंगलुरु मंडल के प्रशांति निलयम रेलवे स्टेशन से धर्मावरम की ओर दो किलोमीटर आगे थी.
आग की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ट्रेन रोक दी गई.
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि बुरी तरह जले हुए शवों को निकाला गया है. उनका कहना है कि अधिकारी मौक़े पर पहुंच गए हैं और बचाव का काम जारी है. आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
हालांकि उनके मुताबिक़ हादसे के कारण रेलवे यातायात पर कोई असर नहीं हुआ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












