भारत-चीन के बीच 12 समझौते

चीन के राष्ट्रपति की पत्नी, भारतीय राष्ट्रपति, शी जिंगपिंग, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 12 समझौतों पर दस्तख़त हुए हैं.

1. कैलाश मानसरोवर यात्रा का नया मार्ग

दोनों देशों के बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए एक नया रास्ता खोले जाने पर समझौता हुआ है.

चीन कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सिक्किम के नाथू-ला से होकर एक और रास्ता देने को तैयार हो गया है.

यह नया रास्ता उत्तराखंड के पुराने रास्ते से अलग होगा.

नए रास्ते के खुल जाने से और अधिक यात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा पाएंगे.

इस रास्ते से बारिश के मौसम में भी कैलाश मानसरोवर की यात्रा की जा सकेगी.

भारतीय रेलवे

इमेज स्रोत, AFP

2. रेलवे (दो समझौते)

भारतीय रेलवे क्षेत्र में सुधार के लिए सहयोग बढ़ाने पर दोनों देश कदम उठाएंगे.

समझौतों के तहत भारतीय रेलों की रफ़्तार बढ़ाने, तेज़-रफ़्तार रेलों में सहयोग की साध्यता पर अध्ययन, भारत में एक रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना जैसे मुद्दे शामिल हैं.

3. पांच-वर्षीय व्यापार और आर्थिक विकास योजना

इस समझौते के तहत चीन और भारत के बीच संतुलित और दीर्घकालिक आर्थिक और व्यापार रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए योजना बनेगी.

इसमें चीन द्वारा अगले पांच साल में भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर यानी ढांचागत क्षेत्र में 20 अरब डॉलर का निवेश, द्विपक्षीय व्यापार में असंतुलन को कम करना, एक पारदर्शी, टिकाऊ और निवेशकों के लिए दोस्ताना बिज़नेस माहौल बनाना, और दोनों देशों के वाणिज्य और वित्तीय क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना शामिल हैं.

4. बाहरी अंतरिक्ष

इस एमओयू से दोनों पक्ष बाहरी अंतरिक्ष में खोज और उसके शांतिपूर्ण इस्तेमाल के क्षेत्र में सहयोग करेंगे. इसमें एक्सपेरिमेंटल उपग्रहों, रिमोट सेंसिंग उपग्रहों और संचार उपग्रहों के विकास और रिसर्च में सहयोग शामिल है.

5. उपभोक्ता मामले

दोनों देशों के बीच उपभोक्ता मामलों में प्रशासनिक सहायता और सहयोग पर सहमति हुई है.

भारत और चीन सीमा पर आर्थिक अपराधों से निपटने के लिए जानकारी आपस में बाटेंगे.

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज

इमेज स्रोत, AFP

6. सिस्टर सिटी

चीन के शांघाई और भारत के मुंबई शहरों के बीच ‘सिस्टर सिटी’ समझौता हुआ है.

7.संस्कृति

ये समझौता दोनों देशों की सांस्कृतिक संस्थाओं के बीच दीर्घकालिक सहयोग बढ़ाएगा.

इन संस्थाओं में संग्रहालय, पुरातात्विक संस्थाएं और कला केंद्र शामिल हैं.

8.ऑडियो-विज़ुअल सह-निर्माण

इस समझौते से दोनों देशों के निर्माता, अपने रचनात्मक, कलात्मक, तकनीकी, आर्थिक संसाधनों और बाज़ारों को साझा कर फ़िल्मों का सह-निर्माण कर सकेंगे.

विश्व पुस्तक मेला, 2014

9.नेशनल बुक ट्रस्ट के साथ समझौता

चीन साल 2016 में नई दिल्ली में होने वाले विश्व पुस्तक मेले में बतौर मेहमान देश हिस्सा लेगा.

10.ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन और सहयोग

इस कार्य योजना के तहत दोनों देश दवाईयों के मानक, पारंपरिक दवाओं और दवाइयों के परीक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेंगे.

11. महाराष्ट्र में औद्योगिक पार्क की स्थापना

महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम और चीन के बेइकी फोटोन मोटर लिमिटिड के बीच महाराष्ट्र के पुणे के नज़दीक एक औद्योगिक पार्क की स्थापना पर सहमति हुई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>