'पाँच लाख लोगों' को अब भी सहायता का इंतज़ार

इमेज स्रोत, EPA
भारत प्रशासित कश्मीर घाटी में अब बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे राहत एवं बचाव कार्य में तेज़ी आई है.
सेना ने गुरुवार को दो हज़ार और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है और उन स्थानों पर राहत पहुंचाई है जो अब भी डूबे हुए हैं.
सेना की कई टीमें लगातार रात में भी राहत कार्य में लगी रहीं और सिर्फ श्रीनगर से ही आठ सौ से अधिक लोगों को निकाला गया है.
अब तक कम से कम 82,000 लोगों को अलग-अलग स्थानों से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.
पूरे राज्य में इस बाढ़ से कम से कम पांच लाख लोग प्रभावित बताए जाते हैं जिन्हें राहत का इंतज़ार है.
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि उन इलाक़ों में भी खाने का सामान पहुंचाया जा रहा है जहां लोग छूट गए हैं या फंस गए हैं. अब तक 807 टन खाद्य सामग्री ऐसे इलाक़ों में पहुंची है.
श्रीनगर में 'पानी नीचे'
लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा ने बताया, "श्रीनगर के पश्चिमी हिस्से में हालात काफी सुधरे हैं. श्रीनगर में पानी का स्तर नीचे गया है. पानी छह फीट नीचे आया है, जो बड़ी बात है लेकिन शहर में अब भी कई स्थानों पर पानी भरा हुआ है.’’

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने बताया कि श्रीनगर से दूर अवंतीपुरा जैसे इलाक़ों में सड़कें ठीक हुई हैं इसलिए अब वहां संकट की स्थिति नहीं है.
सेना का कहना है कि कई लोग अब भी अपने घरों को छोड़कर जाना नहीं चाहते हैं इसलिए अब राहत कार्य में ऐसे लोगों तक पानी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, "हम देख रहे हैं कि पानी कम हो रहा है और लोग अब अपने घरों को छोड़कर जाना नहीं चाह रहे हैं. इसलिए हम बचाव के साथ-साथ ऐसे लोगों तक राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.’’
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












