तबाही के निशान छो़ड़ गई बाढ़

भारी बारिश के बाद जम्मू कश्मीर के अधिकांश इलाकों में आई विनाशकारी बाढ़ अपने पीछे तबाही के निशान छोड़ गई है.

अपने रिश्तेदार के गले मिलता एक पीड़ित
इमेज कैप्शन, भारतीय वायु सेना के जवानों ने जब इस व्यक्ति को बचाकर श्रीनगर में सुरक्षित जगह पहुँचाया तो वो अपने रिश्तेदार के गले मिलकर रो पड़ा.
अपने मुर्गे के साथ जाता एक पीड़ित
इमेज कैप्शन, बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित श्रीनगर में अपने मुर्गे के साथ सुरक्षित स्थान की ओर जाता एक व्यक्ति.
श्रीनगर के हवाई अड्डे पर अपने घर की ओर लौटने के इंतजार में बैठे प्रवासी मज़दूर.
इमेज कैप्शन, श्रीनगर के हवाई अड्डे पर अपने घर की ओर लौटने के इंतजार में बैठे प्रवासी मज़दूर.
जम्मू के पास मलबे में दबे एक ट्रक को देखता एक व्यक्ति.
इमेज कैप्शन, जम्मू के पास मलबे में दबे एक ट्रक को देखता एक व्यक्ति.
बाढ़ के बीच जम्मू के पास बांध बनाती एक जेसीबी मशीन
इमेज कैप्शन, बाढ़ के बीच जम्मू के पास बांध बनाती एक जेसीबी मशीन
जम्मू में तवी नदी पर बने पुल का टूटा हुआ हिस्सा.
इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर में आई इस विनाशकारी बाढ़ ने जम्मू में तवी नदी पर बने पुल को भी तोड़ दिया.
जम्मू में तवी नदी में आई बाढ़ के बाद वहाँ मची तबाही का मंज़र.
इमेज कैप्शन, जम्मू में तवी नदी में आई बाढ़ के बाद वहाँ मची तबाही का मंज़र.
 रजौरी ज़िले में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में इलाज़ के लिए आईं महिलाएं.
इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर के रजौरी ज़िले में बने एक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में इलाज़ के लिए आईं महिलाएं.
रजौरी ज़िले के एक गांव में अपने घर की छत पर बैठे लोग.
इमेज कैप्शन, रजौरी ज़िले के एक गांव में अपने घर की छत पर बैठे लोग.
अपने घर की छत पर बैठकर बाढ़ की तबाही को देखते ग्रामीण.
इमेज कैप्शन, अपने घर की छत पर बैठकर बाढ़ की तबाही को देखते ग्रामीण.