बाढ़ प्रभावित पाक की मदद को भी तैयार भारत

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित भारत प्रशासित कश्मीर के लिए एक हज़ार करोड़ रुपए की अतिरिक्त मदद करने की घोषणा की है.

उन्होंने इसे राष्ट्रीय स्तर की आपदा बताया और प्रधानमंत्री राहत कोष से एक लाख कंबल तुरंत ख़रीदने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ़ से राज्य को पहले ही आपदा प्रबंधन के लिए 1100 करोड़ रुपए दिए गए थे लेकिन जितनी बड़ी आपदा है उसके लिए यह राशि काफ़ी नहीं है.

उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य के अलावा जिन आधारभूत संरचनाओं को नुक़सान पहुंचा है उन्हें दुरुस्त करने के लिए फ़ौज को लगाया गया है.

मोदी ने कहा, ''जहां पुल टूट गए हैं, बिजली और संचार की व्यवस्था बाधित हुई है उन्हें दुरुस्त करने के लिए तत्काल फ़ौज पहुंच गए हैं और अन्य लोग आ रहे हैं.

जम्मू कश्मीर

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने लोगों से जम्मू कश्मीर के लोगों की हरसंभव मदद करने की अपील भी की.

उन्होंने कहा पर्यटन स्थलों की वजह से काफ़ी पर्यटक वहां फंसे हुए हैं इसलिए मैंने आग्रह किया है कि राहत कार्य में लगे विमान वापस जाते समय फंसे हुए लोगों को पठानकोट तक पहुंचाएं.

उन्होंने कहा कि पाक प्रशासित कश्मीर में भी काफ़ी तबाही आई है और भारत सरकार वहां भी मदद करने की इच्छुक है.

उन्होंने कहा, ''मैं पाकिस्तान सरकार को आश्वस्त करता हूं कि कश्मीर के उस तरफ़ लोगों की मदद करने के लिए जो भी ज़रूरत पड़ेगी भारत की ओर से दी जाएगी.''

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>