भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में बाढ़

भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों में जारी भारी बारिश से आई बाढ़ में क़रीब 70 लोग मारे गए हैं.

श्रीनगर में पानी के तेज़ बहाव में बचने की कोशिश करते लोग.
इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ से कम से कम 70 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. श्रीनगर में पानी के तेज़ बहाव में बचने की कोशिश करते लोग.
पुंछ में आई विनाशकारी बाढ़ में गिरा एक मकान.
इमेज कैप्शन, पुंछ में आई विनाशकारी बाढ़ में गिरा एक मकान. प्रशासन के अनुसार ज़िले में अब तक 27 लोगों की मौत हुई है.
श्रीनगर में बाढ़ के पानी में घिर जाने के बाद मदद की अपील करता एक व्यक्ति.
इमेज कैप्शन, श्रीनगर में बाढ़ के पानी में घिर जाने के बाद मदद की अपील करता एक व्यक्ति. बहुत से लोगों की मौत भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से हुई है.
श्रीनगर के बाहरी इलाक़े में नाव में बैठककर सुरक्षित स्थान की ओर जाता एक परिवार.
इमेज कैप्शन, बाढ़ की वज़ह से नाव ही लोगों के आने-जाने का सहारा बनी हुई है. श्रीनगर के बाहरी इलाक़े में नाव में बैठककर सुरक्षित स्थान की ओर जाता एक परिवार.
श्रीनगर में बाढ़ के पानी में घिरे हुए घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाते लोग.
इमेज कैप्शन, ख़राब मौसम की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा आती है.
श्रीनगर में बाढ़ के पानी से होकर सुरक्षित स्थान की ओर जाता एक व्यक्ति.
इमेज कैप्शन, सेना और स्थानीय पुलिस राज्य में राहत और बचाव के काम में लगी हुई है.
बरसात से बचने के लिए ख़ुद को प्लाटिक की एक चादर ओढ़े हुए एक परिवार.
इमेज कैप्शन, जम्मू में तावी नदी में आई बाढ़ के बाद हज़ारों लोग को सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी है. ऐसा ही एक परिवार अपने बचे-खुचे सामान के साथ बरसात से बचने के लिए प्लाटिक की एक चादर ओढ़े हुए.
जम्मू में टैंकर से भरकर पीने का पानी ले जाता एक व्यक्ति.
इमेज कैप्शन, ज़रूरी चीजों की किल्लत हो गई है, पीने का पानी उनमें से प्रमुख है. जम्मू में टैंकर से भरकर पीने का पानी ले जाता एक व्यक्ति.
श्रीनगर में हज़ हाउस के सामने से गुजरते सैनिक.
इमेज कैप्शन, राज्य में आई बाढ़ में सेना राहत और बचाव अभियान चला रही है. श्रीनगर में हज हाउस के सामने से गुजरते सैनिक.