राजौरी बस हादसा, कई लोंगों के मरने की आशंका

इमेज स्रोत, AP
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित कश्मीर के राजौरी ज़िले में एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी की तेज़ धारा में बह गई है.
60 लोग लापता हैं लेकिन किसी के मौत की पुष्टि नहीं हुई है.
शुरुआती ख़बरों के अनुसार बस शादी की बारात लेकर जा रही थी. बस में दुल्हा, दुल्हन समेत लगभग 80 लोग सवार थे.
नदी की तेज़ धारा में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.
राजौरी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ओवैस अहमद ने बताया कि नदी में बाढ़ का पानी बढ़ रहा है और राहत प्रयास जारी हैं, लेकिन मृतकों की तादाद के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
एनडीआरएफ़ टीम रवाना
भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है कि उन्होंने राष्ट्रीय आपदा राहत बल की एक टीम को तत्काल वहां रवाना होने के आदेश दिए हैं.
इस बीच पूरे इलाक़े में बाढ़ के ख़तरे की चेतावनी जारी की गई है. राज्य की तीन नदियों चिनाब,झेलम और सिंधु में जलस्तार ख़तरे के निशान तक पहुंच रहा है.
राजौरी भारत और पाकिस्तान का सीमावर्ती ज़िला है.
बाढ़ से दिक़्क़त
भारत प्रशासित कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में भी 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
कश्मीर प्रशासन के एक अधिकारी रोहित कंसल ने बताया है कि बाढ़ के चलते कश्मीर घाटी में अलग अलग जगहों पर सेना के चार जवानों और आठ नागरिकों की मौत हुई है. लगातार हो रही बारिश से सेना को सीमा पर निगरानी रखने में भी दिक़्क़तें आ रही हैं.
प्रशासन का कहना है कि सेना और पुलिस की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में लोगों की मदद की जा रही है. जम्मू और दक्षिणी कश्मीर में कई जगह पर लोग ज़मीन खिसकने की वजह से फंसे हुए हैं
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












