बदायूँ हत्याकांड: 'नहीं भरोसा सीबीआई पर'

बदायूँ में दो किशोरियों के साथ हुए कथित बलात्कार मामले में एक किशोरी के पिता ने सीबीआई जांच से असहमति जताई है.
सोहन लाल ने सीडीएफ़डी में हुई फोरेंसिक जांच को सिरे से ख़ारिज कर दिया है जिसके अनुसार इसी वर्ष मई में, 'मौत के पहले किशोरियों के साथ यौन हिंसा का कोई सबूत नहीं मिला है'.
सीबीआई की प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने बीबीसी को बताया, "सीडीएफ़डी की फ़ॉरेंसिक रिपोर्ट में लड़कियों के साथ यौन हिंसा का कोई सबूत नहीं मिला है."
लेकिन सोहन लाल का कहना है, "हमें ये तक नहीं पता कि लैब में जो सैम्पल भेजे गए वे मेरी बेटी के थे या फिर किसी और के. पहले सीबीआई ने शवों को कब्र से निकालकर जांच करने में देरी की और अब ये बताया जा रहा है".

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले सीबीआई ने अपनी जांच के लिए शवों को दोबारा निकालकर जांचने की कोशिश की थे लेकिन बाढ़ के पानी के चलते वे विफल रहे.
इस मामले में पांच लोग हिरासत में हैं जिन पर किशोरियों के परिवार ने बलात्कार और हत्या के आरोप लगाए हैं.

मामला शुरू से ही पेचीदा रहा है क्योंकि शुरुआती पोस्टमॉर्टम में डॉक्टरों ने युवतियों के साथ यौन शोषण होने की बात कही थी.
लेकिन पिछले कुछ दिनों में मामले के प्रमुख गवाह- लड़कियों के एक पड़ोसी- समेत परिवार वालों के दावों पर भी सवाल उठे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="m.bbchindi.com" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












