नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी

इमेज स्रोत, AFP

मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाज़ार मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने पहली बार 26,500 का स्तर छू लिया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 7900 के पार चला गया.

भारतीय शेयर बाज़ारों मे तेज़ी का रुख़ लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा. बाज़ार में विदेशी संस्थागत निवेशकों लगातार ख़रीदारी कर रहे हैं. घरेलू संस्थागत निवेशकों की भी बाज़ार में दिलचस्पी कायम है. सबसे अधिक ख़रीदारी आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स सेक्टर में देखने को मिली.

तेल कंपनियों के शेयर उछले

अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में कच्चे तेल के दाम 14 महीने के निचले स्तर पर पहुंच जाने से तेल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में भी तेज़ी रही.

विदेशी रेटिंग एजेंसी गोल्डमैन सेक्स का कहना है कि इस साल सितंबर से तेल कंपनियों को डीज़ल पर घाटा होना बंद हो जाएगा. भारत सरकार जनवरी 2013 के बाद हर महीने लगातार डीज़ल की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी कर रही है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/08/140818_pakistan_envoy_meeting_separatists_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>