दिग्विजय ने संघ प्रमुख को हिटलर कहा

इमेज स्रोत, Vipul Gupta BBC
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के 'हिंदू राष्ट्र' के बयान की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने कड़ी आलोचना की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मुंबई में विश्व हिंदू परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में मौजूद मोहन भागवत ने रविवार को कहा था, ''भारत एक हिंदू राष्ट्र है और हिंदुत्व इसकी पहचान है.''
<link type="page"><caption> ('बाबरी विध्वंस का अफ़सोस नहीं')</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2009/12/091205_bhagwat_babri_pp.shtml" platform="highweb"/></link>
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने <link type="page"><caption> ट्वीट कर कहा</caption><url href="https://twitter.com/digvijaya_28" platform="highweb"/></link>, ''मैं सोचता था कि एक ही व्यक्ति हिटलर बनने की प्रक्रिया में है लेकिन लगता है कि हमारे पास दो-दो लोग हिटलर बनने की राह पर हैं. भगवान भारत की रक्षा करे!''
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ''संघ को राजनीति में धर्म का इस्तेमाल कर सीधे-सादे लोगों को मूर्ख बनाना बंद करना चाहिए.''
कांग्रेस नेता ने पूछा, ''भागवत से एक सवाल- क्या हिंदुत्व एक धार्मिक पहचान है? सनातन धर्म से इसका क्या संबंध है? क्या कोई व्यक्ति जो इस्लाम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन या अन्य धर्म को मानता है वह भी हिंदू है?''

इमेज स्रोत, PTI
ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने पूछा है, ''क्या वेद, उपनिषद, गीता, पुराण या हमारे किसी अन्य धार्मिक ग्रंथ में हिंदू या हिंदुत्व शब्द लिखा है?''
समाजवादी पार्टी ने संघ परिवार पर 'घृणा और अलगाववाद' की राजनीति करने का आरोप लगाया.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, ''वे इस तरह के शब्द और भाषा का इस्तेमाल सामाजिक तनाव बढ़ाने के लिए करते हैं.''
केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के पिछले विवादास्पद बयानों का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, ''धार्मिक आधार पर देश के ध्रुवीकरण की संगठित कवायद हो रही है.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












