बंगलुरू में 'लाइव सेक्स' के लिए रेप?

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बंगलुरू से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

बंगलुरू में एक महिला ने अपनी सहेली पर आरोप लगाया है कि उसने अपने पति से कहकर उसका बलात्कार करवाया.

पुलिस का कहना है कि महिला ने ऐसा अपने पति को दूसरी महिला के साथ सेक्स करते देखने की इच्छा के चलते किया.

पुलिस का कहना है कि महिला ने अपनी पड़ोसन को सुझाव दिया कि वह 'पोर्न फ़िल्म' देखने के बजाय उसके पति के साथ सेक्स कर सकती है.

शिकायत करने वाली महिला के पति टैक्सी ड्राइवर हैं और वह जब भी शहर से बाहर होते थे, तब वह अक्सर पड़ोस में रहने वाली महिला के घर जाया करती थी.

जिस महिला पर आरोप है उसके पति एक केबल नेटवर्क के लिए काम करते हैं और शिकायत करने वाली महिला ने एक बार अपनी पड़ोसन से 'पोर्न' फ़िल्म देखने की इच्छा जताई थी.

'पति के साथ सो सकती हो'

इमेज स्रोत, AFP

बंगलुरू के संयुक्त पुलिस कमिश्नर एस रवि ने बीबीसी को बताया, "जिस महिला पर आरोप हैं उसने अपनी पड़ोसन से कहा: 'तुम पोर्न फ़िल्म क्यों देखना चाहती हो, तुम मेरे पति के साथ सो सकती हो.' इस महिला की योजना थी कि वह दूसरी महिला के साथ अपने पति को सेक्स करते देखे."

कथित बलात्कार की घटना 27 जुलाई की है. इसके बाद शिकायत करने वाली महिला अपने पति के साथ किसी ज़रूरी काम से मैसूर चली गई.

पिछले दिनों बैंग्लुरू के ही एक स्कूल में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद लोगों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किए थे

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, पिछले दिनों बैंग्लुरू के ही एक स्कूल में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद लोगों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किए थे

वापस आने पर शिकायत करने वाली महिला ने अपने पति को सब कुछ बता दिया और इस तरह मामला पुलिस में चला गया.

केबल नेटवर्क में काम करने वाले व्यक्ति पर बलात्कार का, जबकि उसकी पत्नी पर बलात्कार के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>