बेंगलुरू रेप: दो और गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, BBC Bangla

बेंगलुरू के एक स्कूल में छह साल की एक बच्ची के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस के अनुसार गिरफ़्तार किए गए दोनों लोग जिम में प्रशिक्षक हैं. इन लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी और प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन फ़्रॉम सेक्शुअल ऑफेंस ऐक्ट या पॉक्सो के तहत गिरफ़्तार किया गया है.

साथ ही पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया है कि इस मामले में पिछले हफ़्ते जिस व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया था वह इस मामले में सीधे तौर पर नहीं जुड़े थे.

बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने बताया, "उन्हें संदेह पर गिरफ़्तार किया गया था."

पुलिस के मुताबिक़ वह व्यक्ति पहले भी बंगलौर के एक स्कूल में काम करता था और वहां भी यौन उत्पीड़न की शिकायतों के बाद उसे स्कूल से निकाल दिया गया था.

पूछताछ

मंगलवार को गिरफ़्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.

गिरफ़्तार किया गया एक व्यक्ति मूल रूप से नेपाल से है और अब बेंगलुरु में रहता है जबकि दूसरा व्यक्ति कर्नाटक के गुलबर्गा से है.

अगर उन्हें दोषी पाया गया, तो दोनों को 20 साल जेल की सज़ा या उम्र क़ैद हो सकती है.

बच्ची के साथ कथित बलात्कार की घटना दो जुलाई की है जिसमें दो व्यक्तियों ने उसके साथ स्कूल प्रांगण में बलात्कार किया.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>