मोदी के भाषण को 10 में से कितने अंक देंगे?

इमेज स्रोत, AP
- Author, मधुकर उपाध्याय
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले भाषण की ख़ास बात यह थी कि लंबे अरसे बाद एक अच्छा भाषण सुनने को मिला.
ख़ासकर पिछले 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को सुनने के बाद तो यह भाषण शानदार लगता है.
लेकिन पिछले कई प्रधानमंत्रियों के इतर मोदी के भाषण में कई तरह के छुपे हुए संकेत भी हैं.
अंकुश रखने की इच्छा, एकाधिकार की चाह के संकेत जो मोदी की कार्यशैली में अभी से दिखने लगे हैं.
अपनी इस ख़ासियत से मोदी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नज़दीक पहुंच जाते हैं.
पढ़िए मधुकर उपाध्याय का पूरा लेख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लालकिले से अपने पहले भाषण में वही साबित किया जो करने की उन्हें कोई ज़रूरत नहीं थी.

इमेज स्रोत, ap
देश ने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार देखा सुना था कि वह कितने अच्छे वक्ता हैं और बार-बार अनुप्रास अलंकार का इस्तेमाल करते हैं.
एक ही बात दस तरह से कहते हैं और कहते रहते हैं जब तक वह दिल-दिमाग में बैठ न जाए.
मोदी के व्यक्तित्व के इस पहलू पर शायद ही कोई सवाल उठाए, इसके बावजूद उन्होंने भाषण कला फिर प्रदर्शित की. जमकर मुहावरेदारी की, नारे दिए और जुमले उछाले.
लोग उन्हें अरसे तक दोहराते रहेंगे. ऐसा एक लंबे वक्त के बाद हुआ है.
एक दशक तक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के मनमोहन सिंह के बेजान, थकाऊ और उबाऊ भाषणों के बरअक्स मोदी ताज़ा हवा का झोंका थे- सुखद और कानों को अच्छा लगने वाला.
अदायगी

इमेज स्रोत, AFP
यह अब तक देश के सबसे अच्छे और प्रखर वक्ता अटल बिहारी वाजपेयी के भाषणों से भिन्न था.
वाजपेयी के भाषण में लय, ज्ञेयता और कविताई थी, जो मोदी के भाषण में ग़ायब थी.
वाजपेयी दिल को छू लेते थे तो मोदी दिल के साथ जेब भी छूते हैं. व्यापार का महत्व वह अच्छी तरह समझते हैं ख़ासकर नए वैश्विक परिवेश में.
यह वाजपेयी से एक कदम आगे है या पीछे, बाद में तय होगा.
सुना है पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू दिल से बोलते थे, लाल बहादुर शास्त्री भी. इंदिरा गांधी दिल से ज़्य़ादा दिमाग़ का इस्तेमाल करती थीं.

इमेज स्रोत, photodivision.gov.in
राजीव गांधी सपाट वक्ता थे जबकि नरसिम्हा राव में विद्वता थी. मोरारजी देसाई में अपने किस्म की अकड़ नज़र आती थी.
वीपी सिंह कभी अकड़े, कभी डरे हुए लगते थे कि पता नहीं कब तक चलेंगे. मनमोहन सिंह तो लगता था कि ख़ुद से बात कर रहे हैं. लुटपुटाती ज़ुबान में ख़ुद बोला ख़ुद सुन लिया.
उनकी बोली और ख़ामोशी में ज़्यादा फ़र्क नहीं था. मोदी की शक्ल में पहली बार संवाद करने वाला प्रधानमंत्री देश को मिला है, आंखों में आंखें डालकर बोलता.
इस ज़िद के साथ कि वह समझाता ही रहेगा, दोहरा-तिहरा कर बोलेगा कि कैसे और कब तक नहीं समझोगे.
मोदी के भाषण में जो विषय उठाए गए, छूटे या छोड़ दिए गए उन्हें हटा दें तो सिर्फ़ अदा और अदायगी के लिए उन्हें 10 में से 10 नंबर दिए जा सकते हैं.
अगर कटा तो आधा नंबर सिर्फ़ इसलिए कटेगा कि वह आधा वाक्य संस्कृत में बोले और उसमें भी उच्चारण दोष था.
छुपे हुए संकेत

इमेज स्रोत, AP
अगर प्रधानमंत्री के भाषण के संकेतों को देखा जाए तो एक संकेत बहुत साफ़ था और उसकी झलक दो बार अलग-अलग संदर्भों में देखने को मिली.
पहली जब मोदी ने 'लड़कियों से कहां जाओगी, कब आओगी' जैसे सवालों का ज़िक्र किया और कहा कि यही सवाल लड़कों से क्यों नहीं पूछे जाते.
उन पर मां-बाप अंकुश रखें तो बलात्कार और आतंकवादी हिंसा जैसी घटनाएं न हों. वह सब पर अंकुश चाहते हैं.
दूसरी झलक में वह ख़ुद को दिल्ली में बाहरी बताते हैं. कहते हैं कि अंदर से देखा तो पाया कि यहां एक सरकार के अंदर कई सरकारें चलती हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
अदालतों में मुक़दमे होते हैं जो देश के लिए क़तई ठीक नहीं हैं. इससे मोदी की एकाधिकारवादी मनोवृत्ति दिखाई देती है.
यह छवि अख़बारों और सोशल मीडिया में प्रसारित उस छवि का विस्तार लगती है जिसमें अपने सांसदों से बात करते हुए मोदी डेढ़ फुट ऊंचे मंच पर बैठते हैं.
बाक़ी सब नीचे रखी कुर्सियों पर. लोकतंत्र का मान्य सिद्धांत प्रधानमंत्री को कोई ऊंचा आसन नहीं देता बल्कि उन्हें 'फर्स्ट अमंग इक्वल' मानता है.
इस सिद्धांत के टूटने की पहली घटना इंदिरा गांधी के काल में हुई थी, जिन्हें 'ओनली मैन इन हर कैबिनेट', कहा जाने लगा था. लेकिन इस बार जो हो रहा है, उसे क्या कहेंगे?
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












